#Nowshera: पाक सेना ने कहा, `हमने अपना बचाव किया है`: LIVE.

#Nowshera: पाक सेना ने कहा, `हमने अपना बचाव किया है`: LIVE.

पाक सेना प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि उसकी वायु सेना ने बुधवार सवेरे भारत प्रशासित कश्मीर में छह ठिकानों पर हमले किए हैं. उनका कहना है, "हमने हमले अपने बचाव में किए हैं. पाकिस्तान की सेना के पास जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं था." उन्होंने कहा कि वो भारत के तरीक़े से जवाब देने की बजाय ऐसे मुल्क की तरह जवाब देना चाहते थे जो ज़िम्मेदार है.

पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के हमले के बाद भारतीय एयरफ़ोर्स के दो लड़ाकू विमान सीमा के नज़दीक आए थे जिनका पाकिस्तानी वायुसेना ने मुक़ाबला किया और उन्हें मार गिराया. "इनमें से एक हमारी सीमा के पास गिरा जबकि एक भारतीय सीमा के नज़दीक गिरा है. लेकिन भारत में एक और भारतीय विमान के गिरने की ख़बर है उसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है." "भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान का एफ़-16 विमान गिराया है लेकिन हमने एफ़-16 का इस्तेमाल नहीं किया है." उनका कहना है, "हम शांति का रास्ता अख़्तियार करना चाहते हैं. लोगों को हक़ है कि शांति से रहें. आइए मिल कर बैठें और बातचीत करें. हूकूमते पाकिस्तान की शांति की अपील को भारत सुने और फ़ैसला करे." हालांकि पाकिस्तानी सेना के इन दावों की किसी भी स्वतंत्र स्रोत से अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है गले दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान के विमान ने भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया. एजेंसी के अनुसार पाकिस्तानी विमान जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में दाख़िल हुए हैं.

Comments